, लालकुआं हल्द्वानी
रिपोर्टर मजहिर खान
हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। घटना के दूसरे दिन भी नैनीताल पुलिस की जांच तेज है, लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। पुलिस को अब तक बच्चे का सिर और दाहिना हाथ नहीं मिला है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हो पाया है, जिससे जांच और पेचीदा हो गई है।

क्या मर्डर घटनास्थल पर हुआ या कहीं और?
पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बच्चे की हत्या उसी स्थान पर की गई जहां लाश मिली, या फिर हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया। इस रहस्य को सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

घटनास्थल पर लगातार फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड काम कर रहे हैं। टीमों की कोशिश है कि घटनास्थल से कोई ऐसा सबूत मिले जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके। आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।




