लक्सर। संवाददाता आरती सैनी
लक्सर क्षेत्र के ग्राम फूलगढ़ में GNSDR के अध्यक्ष भाई वारिस अहमद ने मेला काठा पीर के उपलक्ष में मीटिंग आयोजित की।
लक्सर क्षेत्र के फूल गढ़ में जीएनएसडी आर के अध्यक्ष भाई वारिश अहमद ने होने वाले काठा पीर के मेले के उपलक्ष में ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह व पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बताते हैं चले की हर वर्ष की भांति इस बार भी जंगल में काटा पीर का मेला आने वाली 9 जून से प्रारंभ हो रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी इस मेले का ठेका अध्यक्ष भाई वारिस अहमद के नाम हुआ है। इसलिए उन्होंने ग्राम फूलगढ़ में एक मीटिंग आयोजित की जिसमें बताया गया की हुड़दंग करने वाले जो असामाजिक तत्व हैं। उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा तथा मेले में पुलिस प्रशासन वह ठेकेदार के प्रबंध व्यवस्था से जुड़े हुए आदमी मेले के अंदर पूरी निगरानी रखेंगे। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी ना रहे तथा श्रद्धालुओं के के लिए पीने का पानी शौचालय बिजली की व्यवस्था तथा लंगर आदि का भी विशेष प्रबंध किया गया है। मेले के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जिससे कि हुड़दंग करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भरपूर आनंद उठा सकें।





