क्राइमहरिद्वार

नाबालिक के अपहरण मामले में 02 आरोपी दबोचे, अन्य साथी की तलाश जारी।

अपने अन्य 02 साथियों के साथ नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी आस मोहमद उर्फ आशू।

लक्सर  हरिद्वार

दिनांक 29.05.2024 को वादी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने अपनी नाबालिग पुत्री को आश मौहम्मद उर्फ आशू द्वारा अपने 02 दोस्तो के साथ बहलाफुसलाकर भगा ले जाने व मारपीट करना तथा आस मोहम्मद द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 499/2024 धारा 363, 366/l, 376, 323 भादवि व 3(क)/4(2), 16/17 पोस्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया।

S.S.P हरिद्वार द्वारा घटना की संदिग्धता को देखते हुये वाछिंत अभियुक्तगण जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसक्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी/अपर्हता की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों तलाश/छापेमारी तथा सम्भावित स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए पतारसी व सुरागरसी कर मुख्य आरोपी आस मोहम्मद उर्फ आशू व उसके एक साथी कुलवीर को अभि0 आस मोहम्मद के घर से धर दबोचते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र हासीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

2-कुलवीर उर्फ वीर पुत्र मदन कश्यप निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button