Homeहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने धोखाधड़ी का आरोपी बैंक कर्मी को किया गिरफ्तार। 

खाताधारकों द्वारा जमा करने हेतु दी गई धनराशि खाते में जमा नहीं करता था आरोपी

ज्वालापुर हरिद्वार

दिनांक 1/8/22 को शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह चौहान बैंक आफ इंडिया सराय ज्वालापुर हरिद्वार ने एक लिखित तहरीर दी कि बैंक शाखा में दैनिक मजदूरी पर नियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान चकराता देहरादून द्वारा बैंक शाखा के 34 खाता धारकों से खातों में धनराशि जमा करने के लिए कुल ₹1286000/- धनराशि ली गयी और बैंक खाता धारकों के खातों में जमा नहीं किया गया और खाता धारकों को बैंक की फर्जी रसीद बनाकर दी गई समस्त धनराशि हड़प ली इसके बाद से अर्जुन लगातार फरार है जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित विवेचकों को उचित दिशा निर्देश दिए गए तथा टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस, पतारसी, सुरागरसी कठिन परिश्रम कर आज दिनांक 2/8/2023 को अभियुक्त अर्जुन सिंह उपरोक्त को जो फरार होने के बाद से लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था को सर्विलांस तथा मैन्युअल पुलिसिंग से मंडी चौक विकास नगर जनपद देहरादून से धर दबोचा।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button