झबरेडा हरिद्वार
शनिदान मांगने की आड़ में घरो व दुकानों की करते है रेंकी
चोरी की योजना बनाते सपेरा गैंग के 04 सदस्य दबोचे
बंद पड़े घरों व ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी की बनाई थी योजना, सेंधमारी के उपकरण बरामद
घटना को अंजाम देकर फरार होने हेतु जंगल में छुपाई थी बाइक, 02 बाइक बरामद
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही टीम
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में चोरी व सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी/सेंघमारी की घटनाओं में लिप्त अभियुक्तो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।




