क्राइमहल्द्वानी

महावीरगंज निवासी एक व्यापारी ने गौला बैराज से कूदकर की आत्महत्या ।

हल्द्वानी

शहर के महावीरगंज निवासी एक व्यापारी ने गौला बैराज से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मदन अग्रवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो धार्मिक पुस्तकों की दुकान चलाते थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब 4 बजे मदन अग्रवाल काठगोदाम स्थित गौला बैराज पहुंचे और वहां से छलांग लगा दी। बैराज पर मौजूद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने पानी में किसी के गिरने की आहट सुनकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि गुरुवार को व्यापारी का शव नहीं मिल सका। शुक्रवार सुबह पुनः तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें उनका शव बैराज के गेट नंबर एक के पास बरामद हुआ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button