खानपुर लक्सर
क्रांतिबुलेटिन आरती सैनी
25.09.2025 को विकासखंड खानपुर मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित, रीप ग्रामोत्थान परियोजना से सहायता प्राप्त उजाला संकुल स्तरीय संघ खानपुर की वार्षिक आम सभा का आयोजन विकासखंड खानपुर ब्लॉक सभागार कक्ष में किया गया।
वार्षिक आम सभा में संकुल स्तरीय संघ के वित्तीय स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर डे.एन.आर.एल.एम. विकासखंड खानपुर से एरिया कोर्डिनेटर रविंद्र कुमार एवं ब्लॉक स्टाफ द्वारा चर्चा की गई, एरिया कोर्डिनेटर द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बैठक के एजेंडा अनुसार अनेक गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। जनपद स्तरीय एन.आर.एल.एम. यूनिट से श्री सूरज कुमार जी, DTE एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री विशाल शर्मा जी द्वारा एन.आर.एल.एम. से जुड़ी अनेक गतिविधियों की जानकारी बैठक एजेंडा अनुसार दी गई। रीप ग्रामोत्थान परियोजना से जिला स्तरीय रीप ग्रामोत्थान परियोजना यूनिट से श्री कामसिंह जी द्वारा अनेक विषयों, शेरधन , कलेक्शन सेंटर, एंटरप्राइज, अल्ट्रापुअर , शेयरधन से व्यवसाय, बैठक एजेंडा के अनुसार स्वयं सहायता समूह महिलाओं को वैल्यू चैन एवं बिजनेस प्लान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, इस बैठक के एजेंडे इस प्रकार रहे, वैल्यू चैन, बिजनेस प्लान, शेयरधन ,ऑडिट रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण, सीएलएफ द्वारा समस्त गतिविधियां, एन.आर.एल.एम. द्वारा समस्त गतिविधियां ,सीएलएफ में उप समितियां , शेयरधन से व्यावसायिक लाभ, कलेक्शन सेंटर, बोर्ड सदस्यों/ संचालक मंडल के सदस्यों का चयन सीएलएफ पदाधिकारी का चयन, इत्यादि विषयों पर संबंधित ब्लॉक स्टाफ, जनपद यूनिट द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । एन. आर.एल.एम जनपद यूनिट से श्री सूरज कुमार D.T.E, श्री अभिषेक कुमार आर.एफ.सी., श्री दानिश लेखाकार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री विशाल शर्मा द्वारा श्रीमान खंड विकास अधिकारी जी , के मार्गदर्शन में बी.ओ.डी. पदाधिकारी के साथ-साथ सीएलएफ पदाधिकारीयों की निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न करायी गयी । बैठक में मंच संचालन एरिया कोर्डिनेटर श्री रविंद्र कुमार द्वारा किया गया ।

इस बैठक में उजाला सीएलएफ के 13 ग्राम संगठनों के संबंधित पदाधिकारी सदस्यों, संबंधित समूह पदाधिकारी एवं समूह सदस्य, विभिन्न कैडर, बैंक सखी, सक्रिय महिला, जेंडर सखी, आजीविका सखी, लोकोश सखी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जनपद स्तरीय एन .आर.एल.एम. एवं रीप ग्रामोत्थान परियोजना यूनिट, विकासखंड से ब्लॉक मिशन प्रबंधक यूनिट के साथ-साथ रीप ग्रामोत्थान परियोजना स्टाफ एवं सीएलएफ स्टाफ द्वारा उपस्थित होकर वार्षिक आम सभा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वार्षिक आम सभा में कुछ समूह महिलाओं द्वारा योजना से जुड़े बहुत सारे प्रश्न किए, एन. आर.एल.एम. एवं रीप ग्रामोत्थान यूनिट द्वारा उत्तर देकर महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। आरबीआई से श्री राव आसकर जी द्वारा वित्तीय समावेशन साक्षरता विषय पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही सीएलएफ की भावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। वार्षिक आम सभा में पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे। वार्षिक आम सभा श्रीमान खंड विकास अधिकारी खानपुर जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न करायी गयी।




