
भगवानपुर
भगवानपुर स्थित पिरान कलियर के ग्राम हददीपुर में बेकाबू खनन से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला, पूर्व उप प्रधान समेत दो की मौत।
पिरान कलियर हददीपुर गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल कर मार डाला दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार।

मृतकों की पहचान मटरू (52) और चंद्र प्रधान (60), निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई दोनों हददीपुर से अपने गांव लौट रहे थे।
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, शव उठाने से किया इंकार स्थानीय लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू किया।
पुलिस मौके पर मौजूद, ग्रामीणों को समझाने की लगातार कोशिशें लेकिन लोग चालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग पर अड़े।
घटना से क्षेत्र में गंभीर तनाव, भारी भीड़ जुटी
प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में लगा हुआ है।




