क्राइमहरिद्वार

मंगलौर  ( आरती सैनी )

विधानसभा मंगलौर क्षेत्र में विद्युत वितरण खंड ग्रामीण रुड़की के अंतर्गत लगातार प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों के अनुपम में आज दिनांक 21.12.2025 को उपखंड मंगलौर उपखंड लंढौरा व उपखंड झबरेड़ा की 3 संयुक्त टीमें का गणना कर। सुबह-सुबह विद्युत चोरी चेकिंग अभियान चलाया गया।

42 विधुत चेकिंग की गई जिस में8 चखर्मियों में से दो पर कॉलोनी निर्माण कार्य में अनाधिकृत विद्युत प्रयोग मिला। वही तीन एट भत्ते में से एक पर सीधे के बिल जोड़कर विद्युत चोरी और दो पर अनाधिकृत विद्युत प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इसकेअंतर्गत 31घरेलू और व्यावसायिक चोरी लंढौरा कस्बा व बस्ती से करते पकड़े गए ।विद्युत चेकिंग टीम में श्री अनुभव सैनी उपखंड जिला अधिकारी मंगलौर श्री गुलशन बलानी उपखंड अधिकारी लैंडोरा मोहम्मद रिजवान उपखंड अधिकारी झबरेड़ा श्री अशोक व नसीम अख्तर अभियंता के साथ लाइन स्टाफ शामिल रहे पकड़े गए समस्त विद्युत चोरी करने वालों पर विभागीन नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और भविष्य में भी इसी प्रकार से विद्युत चोरी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button