कोटद्वार
कोटद्वार में समाज सेवी स्व. मदनमोहन सुंद्रियाल की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान लोगों को रक्तदान के फायदें भी बताए गए। इस दौरान रक्तदाता अवधेश अग्रवाल को 100वीं बार रक्तदान करने के लिए श्रीमद् भागवत सम्मान से सम्मानित किया गया।
एक बारात घर में चल रही भागवत कथा के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कथा वाचक पं. शिवराम भट्ट व रक्तदाता समूह के संचालक दलजीत सिंह ने किया। ऋषिकेश स्थित एम्स हास्पिटल की टीम ने 98 रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 60 लोगों को ही रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। स्व. मदन मोहन सुंद्रियाल के सुपुत्र अरविंद, रविंद्र, विजय व पवन ने बताया कि 20 मार्च को इसी स्थान पर अंगदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंगदान करने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाए जाएंगे। इस मौके पर डा. दिव्यांशु कुमार, डा. रोहन, विग्नेश, दीपेंद्र, इमरान हैदर, सचिन, जतिन, बृजमोहन सिंह, रोहित, वरूण, खुशीराम मौजूद रहे।




