क्राइमहरिद्वार

गैंगरेप एवं पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वांछित आरोपित की पुलिस टीम सरगर्मी से कर रही थी तलाश।

बहादराबाद हरिद्वार

दिनांक 3/5/24 को थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति की तहरीर की नाबालिक पुत्री के साथ गांव में पानी के कैंपर सप्लाई का काम करने वाले दो लड़कों द्वारा दिनांक 30.4.2024 को रात्रि में एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोपों के आधार पर थाना बहादराबाद में मुकदमा अपराध संख्या 246/24 अंतर्गत धारा363,366, 376(3)आईपीसी व 5छ/6पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाबालिक के घटित घटना के संबंध में एसएसपी हरिद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश पर थाना स्तर पर टीम द्वारा आवश्य साक्ष्य एकत्रित करते हुए आज दिनांक 09.04.24 को दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर आरोपी उस्मान को कोर कॉलेज के सामने चिली रेस्टोरेंट के पास से दबोचा।

नाम पता आरोपित-

1- उस्मान पुत्र गुलज़ार निवासी भौरी डेरा थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम का नाम-

1. S.I. खेमेन्द्र गंगवार

2. L.S.I. कल्पना शर्मा

3- C. अंकित कुमार

4- C. पंकज ध्यानी

Related Articles

Back to top button