Homeहरिद्वार

हरदोई से हरिद्वार घुमने आयी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला परिजनों से बिछुडी, ज्वालापुर पुलिस ने परिजनों को ढुढ कर बुजुर्ग महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द ।

ज्वालापुर हरिद्वार  26/12/2025

गैर राज्य हरदोई से हरिद्वार घुमने आयी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला परिजनों से बिछुडी, गुमशुदा बुजुर्ग महिला के परिजनों की तलाश में ज्वालापुर पुलिस पहुंची हरकी पेडी, परिजनों को ढुढ कर बुजुर्ग महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द।

दिनांक 24-12-25 को एक बुजुर्ग महिला महेशी देवी पत्नी स्व0 नोखे सिंह उम्र-75 वर्ष निवासी लोधी बगोली थाना बगोली जिला हरदोई उ0प्र0 से अपने परिजनों से साथ हरिद्वार हरकी पैडी घुमने आयी थी । उक्त महिला दिनांक 25-12-2025 को हरकी पैडी क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछुड गयी थी तथा रात्री में भटकटें हुए आज सुबह कोतवाली ज्वालापुर पर पहुंच गयी। जो अत्यधिक ठंड होने के कारण महिला ठिठुर रही थी, जिसको थाने पर लाकर गर्म कपडे दिये गये तथा ओडने के लिए शोल आदि का व्यवस्था की गयी। बुजुर्ग महिला को थाने पर अलावा (आग) चलाकर मानवता का परिचय देते हुए सूक्ष्म जलपान कराया गया। जिसके उपरान्त उक्त बुजुर्ग महिला थोडा पुलिस कुछ बताने में सक्षम हुई तो उसने अपना नाम महेशी देवी निवासी हरदोई बताया इसके अतिरिक्त बुजुर्ग महिला कुछ भी नही बता पा रही थी और ना ही महिला के पास कोई मोबाईल नम्बर था। जिस कारण उक्त बुजुर्ग महिला के परिजनों के बारे में जानकारी किया जाना अत्यधिक कठिन हो रहा था।
ज्वालापुर पुलिस उक्त बुजुर्ग महिला की फोटो आदि सूचना सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित की गयी तथा बुजुर्ग महिला के परिजनों की तलाश में बुजुर्ग महिला को साथ लेकर हरकी पैडी क्षेत्र में गये तो लोगो के बातचीत करने पर कुछ लोगो ने बताया कि महिला के परिजन भी रात भर से इसकी तलाश कर रहे है । जिसके बाद काफी तलाश व प्रयासों से उपरान्त हरकी पैडी क्षेत्र में उक्त बुजुर्ग महिला के परिजन की तलाश हो पायी। बुजुर्ग महिला महिला अपने परिजनों से मिलकर उत्साह से भर उठ और परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कोटी – कोटी धन्यबाद दिया गया । बुजुर्ग महिला को ज्वालापुर पुलिस के अथक प्रयासो से उसके परिजनों से मिलवाया गया तथा सकुशल परिजनों से सुपुर्द किया गया। आम जन मानस, मिडिया व गुमशुदा बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस की खूब प्रशन्सा की।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button