कलियर हरिद्वार ( राजेश वर्मा )
पत्रकार खनन माफिया से हो जाएं सावधान नहीं तो खबर उठाने के दौरान चढ़ा देंगे डंपर।

खबर हरिद्वार से है कलियर क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से चल रहा है धडेले से खनन ।
आपको बताते चले की खनन माफिया के सामने कलियर थाने के अधिकारी ने भी टेक दिये है घुटने। कलियर थाने की पुलिस गाड़ी के सामने खनन माफिया के मिट्टी से भरे हुए डंपर बैरोपुर से कलियर की तरफ जा रहे डंपर को देख कर भी मुकदर्शक बने हुए हैऔर कलियर थाने के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई , जब पत्रकार ने उस अधिकारी का वीडियो ग्राफी करने लगा तो मौके से कलियर थाने की गाड़ी रफू चक्कर हो गए वहीं सूत्रों के माने तो कहीं ना कहीं कलियर थाना की मिली भगत से खनन माफियो के हौसले बुलंद है , इसीलिए खनन माफियो ने रातों-रात खनन करने में हो रहे है कामयाब, आखिर कौन है यह खनन माफिया? जो पुलिस को ठेंगा दिखाकर रातों-रात करते हैं खनन।
आखिर क्यों पुलिस प्रशासन खनन माफिया के सामने नतमस्तक है अब देखना यह होगा की पुलिस प्रशासन खनन माफिया पर क्या कार्रवाई करता है ।




