खानपुर लक्सर 9 नवंबर 2024
भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में 25th उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री संजय ठाकुर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण तथा आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजय ठाकुर जी ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड स्थापना हेतु चलाए गए आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद राज्य ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है छात्र-छात्राओं को भाषा, वेशभूषा, तथा भोजन का मंत्र भी दिया और कहा कि अपने छात्र जीवन में इन तीनों बातों का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है मुख्य अतिथि जी द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग देने की भी घोषणा की गई प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य शहीदों के साहस बलिदान को उत्तराखंड वासी सदैव स्मरण करेंगे इनके बलिदान को सदियों तक याद रखा जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षा सभा के प्रबंधक श्री प्रधान नकली सिंह द्वारा की गई विशेष अतिथियों के रूप में श्री राजकुमार प्रधान जी द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर श्री बबलू सैनी श्री अनिल त्यागी कविता राजपूत आदि पत्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ श्री वीरेंद्र कुमार, विमलेश कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, मनोज गोयल, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, आलोक शर्मा ,विजेता मैडम, अशोक कुमार, कुलबीर सिंह, राजीव कुमार ,आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर कुमारी कशिश, इशा, रितिका, मोनिका ,अंजलि, शिवानी, सुहानी, अर्पित, नवीन, विशाल, आर्यन , कृष ,आदि ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति कीl




