अवैध रेत , बजरी स्टॉक करने वाले प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं ।
आपको बता दें बाल्मीकि बस्ती सुभाष नगर के आसपास , ईदगाह रोड ज्वालापुर में लगभग दर्जन से ज्यादा अवैध रेत, बजरी के स्टॉक करने वालों ने बिना लाइसेंस के रेत बजरी के स्टॉक बना रखे हैं। यह रेत बजरी, क्रेशर आदि बेचने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन का भी उन्हें कोई डर नहीं है। उनका कहना है कि हमारे ऊपर तक सेटिंग है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । यह गोरख धंधा सरेआम चल रहा है, प्रशासन भी इनकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा है । आसपास के लोग व सड़क पर चलने वाले इनसे बड़े परेशान हैं।

आपको बता दें कि रेत, बजरी स्टॉक के विक्रेता रानी पुर झाल की सूखी नदी से बुगियो से सरेआम दिन निकलने से पहले अवैध खनन करते दिखाई देंगे। सुखी नदी के रेेत को गंगा नदी के रेत में और कोर्ससंड में मिलाकर बेचते हैं । यह भवन सामग्री विक्रेता लोगों को भी लूटने का काम कर रहे हैं ।
बाल्मीकि बस्ती रोड पर दो बैकंट हाल बने हुए हैं जब किसी की शादी होती है तो उन्हें भी इनसे झूझना पडता है।




