झबरेडा हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार द्वारा गौवंश की तस्करी व गोकशी करने में लिप्त असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देश के क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस ने आज दिनांक 13.12.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर पाडली गेंदा गांव स्थित एक घेर में छापेमारी की तो घेर स्वामी अली नवाज व उसकी पत्नी संदिग्ध मांस की कांट झांट करते हुए दिखाई दिए।आरोपी अली नवाज पुलिस टीम को मौके पर देखते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया गया। मौके से करीब 180 किग्रा0 गौमांस, गोकशी करने के उपकरण, इलैक्ट्रोनिक तराजू व प्लास्टिक की पन्नियां बरामद हुई। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी व बरामदा गोमांस को अम्लीय छिड़काव कर मिट्टी में दबाया गया।

बरामदगी के आधार पर आरोपी महिला और मौके से फरार उसके पति के खिलाफ धारा-3/5/11 उत्तराखंड गो वंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
पकड़ी गई आरोपित-
X पत्नी अली नवाज निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
फरार आरोपी-
अली नवाज पुत्र छोटा निवासी थाना झबरेडा हरिद्वार
बरामदगी-
1. गौमांस 180 किग्रा0
2. लोहे की पाठल- 02
3. लोहे की छूरी- 03
4. लकडी का गुटखा- 01
5. इलैक्ट्रोनिक तराजू- 01




