झिंझाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की कई घटनाओं का खुलासा।
मुजफ्फरनगर
झिंझाना/शामली
झिंझाना इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 03 बैटरे,02 इन्वर्टर, 02डीवीआर, 01वाईफाई, 01 स्कैनर मशीन, 03 मोबाइल, अवैध चाकू ,प्लास व मो0सा0 बरामद की है।ज्ञात हो कि वादी रूद्रवेश तोमर पुत्र रणपाल सिंह निवासी ग्राम हथछौया थाना झिंझाना जनपद शामली के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हथछौया के चौ0 गेंदा सिंह विधालय मे 08/09.12.2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल से 02 बैटरे, 01 इन्वर्टर व 01 कैमरे की डीवीआर चोरी करने के सम्बन्ध में व उसी दिनांक 08/09.12.2024 की रात्रि में वादी चितरंजन सिंह पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लिसाढ़ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली के ग्राम पिंडौरा के जंगल में स्थित देशी शराब के ठेके से अज्ञात चोरों ने 01 इन्वर्टर,बैटरा, कैमरे की डीवीआर,वाईफाई व 01 स्कैन मशीन चोरी करने के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर तहरीर दाखिल की गई थी । दाखिला तहरीर के आधार पर उपरोक्त दोनों मामलों में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में झिंझाना पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की दोनों घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये 03 चोर संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरबियान मजरा गागौर थाना झिंझाना जनपद शामली,विकास पुत्र विजयपाल निवासी पुरबियान मजरा गागौर थाना झिंझाना जनपद शामली,सूरज पुत्र ब्रह्मपाल निवासी पुरबियान मजरा गागौर थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कब्जे से चोरी किये हुए 03 बैटरे,02 इन्वर्टर, 02डीवीआर, 01वाईफाई, 01 स्कैनर मशीन, 03 मोबाइल, अवैध चाकू व प्लास व मोटर साइकिल बरामद हुए है।





