रूड़की हरिद्वार
दिनांक 16/03/2024 को अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड रुड़की संदीप कुमार द्वारा इरफान उर्फ लंगड़ा आदि 04 व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में शिकायत दी गई।प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 152/24 पंजीकृत किया गया था।
कोतवाली पुलिस ने दिनांक 18.12.2024 को प्रकरण के 01 आरोपी इरफान उर्फ लंगड़ा को ग्राम जोरासी से हिरासत में लिया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता आरोपित-
1. इरफान उर्फ लंगड़ा पुत्र मंजूर ग्राम जुरासिक जबरदस्त पुर कोतवाली रुड़की




