Homeहरिद्वार

प्रशासन गांव की ओर अभियान के अर्न्तगत विकास खण्ड कार्यालय में बहुउददेशीय शिविर का किया गया आयोजन ।

हरिद्वार

आज दिंनाक 23.12.2024 को प्रशासन गांव की ओर अभियान के अर्न्तगत विकास खण्ड कार्यालय में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। श्री सौरभ असवाल उपजिलाधिकारी लक्सर एंव श्री प्रताप चौहान तहसीलदार लक्सर तथा श्री पंवन सिंह सैनी खण्ड विकास अधिकारी लक्सर व श्री अंशुल राठी सहा० समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बहुउददेशीय शिविर मे कृषि विभाग, एन०आर०एल०एम०, बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, स्वजल विभाग, लघु सिचाई विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, गन्ना विभाग, खाद्वय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पशु पालन विभाग, उरेडा विभाग, जिला उद्योग विभाग, राजस्व विभाग दुध उत्पादन सहकारी समिति विभाग आदि विभागो द्वारा प्रतिभाग करते हुये अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई जिसमे लगभग 150 ग्रामवासियो द्वारा भाग लिया गया शिविर में 28 शिकायत प्राप्त हुई जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने सभी विभागो के अधिकारियो को समस्याओ का निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी द्वारा शिविर मे लगे स्टॉलो का निरीक्षण किया गया व एन०आर०एल०एम० समूह की महिलाओ द्वारा बनाये गये उत्पादो की जानकारी ली गई।

Related Articles

Back to top button