क्राइमहरिद्वार

पौलिस ने आरोपी को 40 किलो ग्राम अवैध भैंस वंशीय मास व काटन के उपकरणों के साथ धर दबोचा।

मौहल्ला कस्सावान में अवैध भैंस वंशीय कटान करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने कशा शिकंजा।

ज्वालापुर हरिद्वार

दिनांक 25/12/2024 को कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना प्राप्त हुई 02 व्यक्ति मोहल्ला कस्सावान चौधरी वाली गली छोटी पुलिया के पास गली में दुकान के अन्दर अवैध पशु कटान कर रहे है।

सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को अवगत कराकर तत्काल मौके पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंच कर बताया कस्सावान छोटी पुलिया गली में दुकान पर लोहे के गेट को खोलकर अंदर देखा तो दुकान में 02 व्यक्ति अवैध भैंस वंशीय पशु काट रहे हैं जिसको मौके पर धर दबोचा नाम व पता पूछने पर अपना नाम आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार व दानिश पुत्र बुद्धू निवासी उपरोक्त बताया। आरोपी के कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध भैंस वंशीय मांस व काटन के उपकरण बरामद हुए । आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

नाम पता आरोपी

1-आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

2-दानिश पुत्र बुद्धू निवासी उपरोक्त।

बरामदगी

1-40 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस

2-कटान के उपकरण

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button