आगामी नगर निकाय चुनाव में कोटद्वार में मतगणना स्थल व स्ट्रांगरूम का जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ने किया स्थलीय निरीक्षण।
पौडी
आज दिनाँक 17.01.2025 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय पौड़ी डॉ0 आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव में कोटद्वार में डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल डिग्री कॉलेज में बनने वाले मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें लगने वाली बैरिकेटिंग,सुरक्षा व फायर सम्बन्धी उपकरणों, मत पेटी आदि के रखरखाव के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही मत पेटी व चुनाव सम्बन्धी सामग्रियों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने एवं सुरक्षित रखरखाव हेतु संबंधित विभागों के उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।





