Homeहरिद्वार

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। 

हरिद्वार 27 जनवरी, 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर तहसील परिसर में स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर 40 पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया, कार्यक्रम की शुरूवात ध्वजा रोहण से हुई जिसे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमाण्डर (डा०) सरिता पंवार (अ०प्रा०) ने सम्पन्न किया।

झंडा फहराने के पश्चात उपस्थित सभी ने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत विंग कमांडरसरिता पंवार (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुये पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की साथ ही सैनिक पुनर्वास संस्था की लाभकारी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा कियें और पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ ऐसे कायक्रमों की उपयोगिता पर चर्चा की।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने कहा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्रार्थमिकता है। जनपद स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से हर समस्या का उचित और शीघ्र निवारण सुनिश्चित किया जायेगा।

 

Related Articles

Back to top button