पौड़ी पुलिस द्वारा किया गया “हेक्थलॉन” प्रतियोगिता का आयोजन,युवाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर किया गया प्रतिभाग।
साइबर जागरूकता के अलावा साइबर अपराधों के समाधान के कौशल का किया गया प्रदर्शन।
पौडी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन के बीच में अधिक से अधिक साइबर जागरूकता कराने के अलावा युवाओं के बीच में साइबर जागरूकता, साइबर सम्बन्धी तकनीकी कौशल का परीक्षण व विकास करने सम्बन्धी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में आज दिनांक 31.01.2025 को पुलिस लाइन पौड़ी में साइबर जागरूकता एवं साइबर सम्बन्धी तकनीकी कौशल का विकास, परीक्षण से सम्बन्धित “मिनी हेक्थलॉन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज,बीजीआर कैम्पस पौड़ी, जीजीआईसी पौड़ी व बीआर मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान साइबर क्राइम से सम्बन्धित हैकिंग,फिशिंग,रैनसमवियर,मालवियर,साइबर स्टॉकिंग के विषय में जानकारी देने के साथ साथ वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों डिजिटल अरेस्ट,साइबर बुलिंग, साइबर फिशिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी आदि के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी पौड़ी श्री त्रिवेन्द्र सिंह व एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा0 मुकेश रावत द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अलावा कम्प्यूटर सुरक्षा से सम्बन्धित टास्क जैसे पासवर्ड हैक करना,कम्प्यूटर वायरस से सुरक्षा,एण्टी वायरस आदि को भी सॉल्व करवाया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत कर छात्र-छात्राओं का हौसला बढाया गया।




