हरिद्वार संवाददाता,,, रणविजय कुमार
,, खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की शिवालिक नगर पालिका के विजयी चेयरमैन राजीव शर्मा के साथ तेरह वार्डो के सभासदों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली,, मुख्य अतिथि के रूप मे एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल का स्वागत सत्कार किया गया,, एस डी एम अजय वीर सिँह ने सर्व प्रथम चेयरमैन राजीव शर्मा को शपथ दिलाई, तदोपरान्त राजीव शर्मा ने सभी वार्डो के सभासदों को शपथ दिलाई, दीपक नौटियाल वार्ड नंबर तेरह से निर्दलीय विजई हुये थे आज उनके सारथी के रूप अरबिंद चौहान एवम उनके साथ जनता की भीड़ देख लोग दंग रह गए,,, राजीव शर्मा को दूसरी बार विजई होने पर अवनीश मिश्रा जिन्होंने सारथी की भूमिका निभाई आज हृदय से बधाई देते हुये स्वागत किया और कहा की यह जीत सत्य की है,!





