भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक 05/02/25 को थाना भगवानपुर पर छोटे हाथी मे 01 गाय 1 बाछिया को ग्राम सिकरोडा में गौकशी करने के ले जाने संबंधी सूचना पर भगवानपुर पुलिस द्वारा मौके पर रवाना होकर सिकरोड रोड निवादा तिराहे से थोडा अन्दर से आते हुये वाहन छोटे हाथी को रोका गया जिसमें 02 गौवंशीय पशु बंधे हुए थे।

उपरोक्त वाहन को सोनू पुत्र अमीर अहमद निवासी शेखुपरा कदीम सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा चलाया जा रहा था अभि0 सोनू से पूछताछ करने पर उक्त दोनों गौवंश को दानिश निवासी सिकरोडा के यहां ले जाना बताया तथा दानिश द्वारा उक्त दोनो गौवंश को मेरी गाडी के अन्दर रखवाया था तथा दानिश अपनी मो0सा0 से मेरे वाहन के पीछे पीछे आ रहा था लेकिन आप लोगो के देखकर भाग गया है।

गिरफ्तार शुद्वा अभि0 व फरार अभि0 के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0स0 38/25 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार शुद्वा अभि0
1- सोनू पुत्र अमीर अहमद निवासी शेखुपरा कदीम सहारनपुर उ0प्र0
ण




