Homeहरिद्वार

संत शिरोमणि रविदास जयंती के सकुशल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की तथा एसपी देहात की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित,*मकोतवाली गंगनहर में आयोजित गोष्ठी में सीएलजी मेंबर एवं आयोजकों से मांगा गया सहयोग।

हरिद्वार

आज दिनांक 11. 2. 2025 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में कोतवाली गंग नहर पर सीएलजी मेंबर एवं संत रविदास शोभायात्रा से संबंधित आयोजकों के साथ मीटिंग की गई।

मीटिंग के दौरान जेएम रुड़की व एसपी ग्रामीण द्वारा शोभायात्रा को शांतिपूर्वक तथा निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु उपस्थित जन से अपेक्षा करते हुए बताया गया कि शोभायात्रा के दौरान धार्मिक सद्भाव एवं जनशांति को बाधित करने के किसी भी प्रयास को विफल करने एवं ऐसे तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने लिए पुलिस प्रशासन की टीम अपनी नजर बनाए रखेगी व आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button