Homeहरिद्वार

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कई ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग।

स्वामी यतीश्वरानंद ने संत रविदास को नमन करते हुए उनके सिद्धांतों के अनुरूप जीवन जीने को किया आह्वान।

हरिद्वार/ पथरी

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयती के शुभ अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिलकपुरी, भोगपुर, बहादरपुर जट्ट, कटारपुर, नूरपुर पंजनहेड़ी, बिशनपुर, फेरुपुर, घिस्सूपुरा, रानी मजरा, शाहपुर शीतलाखेड़ा, टांडा भागमल, किशनपुर, जियापोता, अजीतपुर, जमालपुर कलां आदि में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर संत रविदास को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कुरुतियों से दूर रहकर समाजसेवा के कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार संतों के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए देश का विकास करते हुए हर वर्ग के हित के लिए काम कर रहे हैं।

बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हवन यज्ञ में आहूति देकर उनके आदर्श और सिद्धांतों को बताया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि संत रविदास ने कर्म करते हुए अपने धर्म, समाज, देश के लिए स्वाभिमान के जीवन जीते हुए साथ भक्ति की रसधारा बहाई। उन्होंने कहा कि आज हर समाज में संत रविदास को समान भाव से देखते थे, उन्हें गरीबों से उन्हें विशेष प्रेम था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ जी रहा है। प्रदेश में गरीबों, युवाओं के जीवन में बदलाव लाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर पिछड़े व्यक्ति के साथ आमजन को किसी जाति भेदभाव के साथ संपन्नता की ओर ले जाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करें, ताकि सभी को उनका लाभ मिल सके।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, दर्शना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, सत्यकुमार, श्रवण चौहान, मायाराम कश्यप, राहुल चौहान, मुकुल, दीपचंद, रेणु, जितेंद्र सैनी, बब्लू, ऋषिपाल कश्याप, अंकित कश्यप, संजय सरदार, दीपक सैनी, शेषराज सैनी, सरदार करण सिंह आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button