लक्सर हरिद्वार
लकसर सिमली गांव में नौ दिवसीय भगवत गीता का आयोजन किया गया जिसमें परम पूज्य गुरु श्री बालाजी द्वारा क्षेत्र की शांति और सुख समृद्धि के लिए भगवत गीता का पाठ पूजन किया गया,।
कथा में 9 दिन तक श्रद्धालुओं ने कथा में प्रवचनों को सुनकर ज्ञान और शांति प्राप्त की कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कथा में मनुष्य का जीवन चरित्र उत्तम होना चाहिए तथा हमें दूसरे के अच्छा ही व्यवहार करें, मनुष्य चरित्र उत्तम कैसे हो सकता है, यह सभी आचार्य जी ने विस्तार पूर्वक ज्ञान वर्षा कर के सूक्ष्म शब्द में बताया है।

कथा में मुख्य रूप से भाग लेने वाले सभासद हर्षपाल वार्ड नंबर 6 रमेश पाल, विक्की पाल, गुरप्रीत सिंह हनी पुत्र गुरविंदर सिंह , आशीष कुमार, शुभम गोस्वामी, नीरज सागर ,उमेश पाल, सूरज लाल ,रवि कुमार, रविंद्र कुमार, संजय वर्मा , गंगा शरण वर्मा, सोनू सैनी , वेदपाल सैनी तथा भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे।




