बी०एस०सी० (जीव विज्ञान व गणित) की परीक्षा में सभी विद्यार्थी रहे सफल
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता
मुजफ्फरनगर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा बी०एस०सी० (विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर इन सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य डा० सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला द्वारा बी०एस०सी० (विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । विद्यार्थियों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।
बी0एस0सी0 (जीवविज्ञान समूह ) से सुरभि चहर ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर दिक्षिता ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व दीपाली पांचाल ने 81 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
बी0एस0सी0 (गणित समूह) से वैष्णवी राठी ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राशी ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से गरिमा, मुस्कान व अनन्या ने 69 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया ।

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है ऐसा अवसर हमें छात्र/छात्राओं एवं शिक्षको के निरंतर प्रयासो के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है और भविष्य में भी सभी छात्र/छात्राओं को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाये रखने के लिए आर्शीवाद दिया ।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय से डा0 महेन्द्र सिंह, डा० सौरभ जैन, डा० नीरज कुमार, डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, मोनिका पंवार, रजत धारीवाल, ओंमकार सिंह, शेखर सिंह, वंशिका गुप्ता, शिखा पाल, राखी धीमान व दीपक आदि मौजूद रहे।




