Homeमुजफ्फरनगर

बोर्ड परीक्षा 2025 के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट विद्यार्थियों के लिए ‘‘मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह’’ का आयोजन हुआ ।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में बोर्ड परीक्षा 2025 के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट विद्यार्थियों के लिए ‘‘मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एम0एल0सी0 शिक्षक नेता श्रीचन्द शर्मा, विशिष्ट अतिथि कैप्टन प्रवीन चौधरी, डॉ0 रणवीर सिंह, आशीष द्विवेदी, आर्यराज कौशिक, पंकज धीमान, अनिल शास्त्री, आर्चरी कोच विपिन बालियान, कबड्डी कोच मनोज बालियान, मौ0 अहसान, डॉ0 राजीव कुमार, विद्यालय प्रबन्धक रीटा दहिया व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल के मेधावी निवेदी, अंशिका शुक्रालिया, मंयक कुमार तथा इण्टरमीडिएट के मेधावी अनु सिंह, अंशु व आंचल के साथ-साथ विद्यालय की श्रेष्ठतम सूची में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान प्रतीक एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीचन्द शर्मा ने अपने उद्बोधन ने कहा कि पुरस्कृत व सम्मानित होना सबको अच्छा लगता है ये जीवन के मुख्य क्षण अविस्मरणीय है। संस्था में पढ रहे सभी बच्चों को सफल होने पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप समाज के भविष्य हो और इसी तरह तुम्हें आगे अपने जीवन में सफल होते रहना है।कैप्टन प्रवीन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता को अपने बच्चे की परवरिश एक बाज की तरह करनी चाहिए जैसे बाज अपने बच्चे को उडने के लिए खुले आसमान में छोड देता है और उसे पकड लेता है यह प्रक्रिया काफी दिनों तक चलती है, जब तक बच्चा सक्षम न हो जाये, उसी प्रकार सभी माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश एक बाज की तरह करनी चाहिए जब तक बच्चा सफल न हो जाये। डॉ0 रणवीर सिंह व आशीष द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों का यह सौभाग्य है कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय मिला जो कि बोर्ड परीक्षा में प्रतिवर्ष जिला स्तर मैरिट सूची में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। यहां के बच्चों को सफल बनाने में अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिताओं का भी बडा योगदान रहता है। मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह में नरेश सैनी, कल्याण सिंह, निर्वेश कुमार, चन्द्रवीर सिंह, आदि उपस्थित रहें। अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें शॉल उढाकर व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, शुभम कुमार व नितिन बालियान आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

 

Related Articles

Back to top button