हरिद्वार संवाददाता,,, रणविजय कुमार
खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में नव नियुक्त जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की और उनका हार्दिक अभिनन्दन एवम स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा जनहित में तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया गया और संस्था द्वारा मांग की गई कि जनपद में युवा पीढ़ी अत्याधिक नशे में लिप्त हो चुकी है जगह जगह नशा बिक रहा है।
पुलिस के अलावा जिला प्रशासन को भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता बताई गई तथा गरीब बच्चो की शिक्षा और कल्याण पर ध्यान दिया जावे तथा अभियान चलाया जावे इसके अलावा मांग की गई है कि पर्यावरण को दृष्टि में रखते हुए आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कृषि भूमि को आवासीय भूमि परिवर्तन से रोका जाए तथा भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाए। प्रतिनिधि मंडल को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने आश्वाशन एवम भरोसा दिया कि संस्था की मांगों पर उचित कार्रवाई करेंगे और मानव अधिकारों की रक्षा करेंगे। सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।,,





