आस्थामुजफ्फरनगर

स्टेट बैंक कालोनी में भव्य शोभायात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता

मुजफ्फरनगर। कथा से पूर्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर ढोल बाजे की धुन पर नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पर पहुंचे इस अवसर पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने श्री मद भागवत महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तब हमे भगवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है जिसके कुल खान दान में अगर एक बार श्री मद भागवत का आयोजन हो जाता है तो उसके सात जन्मों के पूर्वजों का उद्धार हो जाता है व्यास जी ने गोकर्ण धुंधकारी के प्रसंग को श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी उच्च कुल में जन्म लेकर जब नीच कर्म किया तो उसे प्रेत योनि प्राप्त हुई तो गो कर्ण महाराज जी ने उसे भागवत कथा श्रवण कराकर प्रेतत्व योनि से मुक्ति दिलाई इस अवसर पर रमेश गुप्ता ने सपत्नीक मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए भागवत जी व व्यास जी का पूजन कराया व रचित गोयल, अमन गुप्ता, अनु गुप्ता, सुशील गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button