जिला आबकारी अधिकारी की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों के द्वारा जानसठ और खतौली की मदिरा की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता
मुजफ्फरनगर। प्रमुख सचिव, महोदया एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी मुज़फ्फरनगर की अगुवाई में विगत दिवस को आबकारी निरीक्षकों के द्वारा जानसठ और खतौली की मदिरा की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। दुकानों पर रखे स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया ; पोज़ मशीन से बिक्री करने के लिए विक्रेताओं को कड़ाई से निर्देशित किया गया। जनपद में मदिरा की बिक्री अपने निर्धारित मूल्य पर हो रही है इसको सुनिश्चित करने के लिए रैंडम टेस्ट परचेस भी कराये गए जिसपर विक्रेता मदिरा की बिक्री अपने निर्धारित मूल्य पर ही करते हुए पाए गए। जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा विक्रेताओं को कड़ाई से निर्देशित किया गया की यदि कोई भी विक्रेता अपने निर्धारित मूल्य से ऊपर मदिरा की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो आबकारी नियमो एवं भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिक्त अवैध शीरे के आवागमन को रोकने के उद्देश्य से रोड किनारे खड़े हो रहे टैंकर्स को भी चेक किया गया। साथ ही अवैध मदिरा के आवागमन को रोकने के साथ ही बिजनौर रोड पर वाहनों की सघनता से भी जांच की गयी ; किसी भी वाहन से अवैध मदिरा की प्राप्ति नहीं हो सकी।





