क्राइममुजफ्फरनगर

पुलिस ने किए 235 स्मार्टफोन बरामद, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की सर्विलांस सेल ने बीते 6 महीनों में चोरी या गुमशुदा हुए कुल 235 स्मार्टफोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हासिल हुई। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल वापस पाकर लोग काफी भावुक और खुश नजर आए। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया और पारदर्शी कार्यशैली की सराहना की। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम को ₹20,000 का नकद इनाम देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जनता की सुरक्षा व विश्वास कायम रखना ही प्राथमिकता है।

सर्विलांस टीम ने मोबाइल फोन CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) और तकनीकी ट्रैकिंग के माध्यम से बरामद किए। टीम ने हर एक फोन को ट्रेस कर उसके वास्तविक मालिक तक पहुँचाया। यह प्रयास निश्चित रूप से मुजफ्फरनगर पुलिस की तकनीकी दक्षता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button