पति कराता था जिस्मफरोशी, पत्नी ने नींद की गोलियां देकर गला दबाकर की हत्या,पत्नी गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता
मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पुलिस ने पति की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने नशे की हालत में अपने ही पति का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वह पति की यातनाओं और ज़बरदस्ती से तंग आकर इस खौफनाक कदम पर मजबूर हुई।21 जून को फैसल पुत्र यमली खां निवासी ककराला, थाना भोपा ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी भाभी शाहिन ने उसके भाई सलमान की हत्या कर दी है। इस शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 213/25 धारा 103(1)/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महिला रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां से महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि उसका पति सलमान नशे का आदी था, काम नहीं करता था और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। इतना ही नहीं, सलमान उसे जबरन दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।शाहिन ने बताया कि इन सभी अत्याचारों से परेशान होकर उसने खाने में नशीली गोलियां मिलाईं और सलमान के अचेत होने पर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्टील का गिलास, नशे की गोलियों का पत्ता और दुपट्टा बरामद किया है।आरोपी महिला शाहिन, निवासी खाईखेड़ा, थाना ककरोली, हाल निवास चमन मार्केट, कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में पुख्ता साक्ष्य जुटाकर न्यायालय में मजबूत चार्जशीट दाखिल की जाएगी।पुलिस ने शाहिन और उसके परिजनों से पूछताछ की, जिसमे शाहिन ने बताया कि सलमान उसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली, और मणिपुर के इंफाल में जिस्मफरोशी के लिए ले जाता था। वह उसकी वीडियो बनाता और बेचकर पैसे कमाता था। पिछले तीन साल से सलमान उसे 15-20 लोगों के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। तंग आकर शाहिन ने नींद की गोलियां मंगवाईं, उन्हें पीसकर कोल्ड ड्रिंक और खाने में मिलाकर सलमान को दीं।

जब वह गहरी नींद में था, शाहिन ने दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शादी को छह साल हो चुके थे और दंपति का चार साल का एक बच्चा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा, स्टील का गिलास, और नींद की गोलियों का पत्ता बरामद किया है। सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच में पांच लोगों के वीडियो फुटेज मिले हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस की एक टीम मणिपुर के इंफाल भी जाएगी, जहां सलमान ने आखिरी बार शाहिन को ले जाकर गलत काम करवाया था।




