मंगलौर। आरती सैनी
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से मंगलौर विधानसभा में सक्रिय हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने रविवार को नारसन खुर्द में अपने कार्यालय की स्थापना की। जिसका उद्घाटन रूड़की भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया। इस मौके करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह मंगलौर विधानसभा के लोगों के आभारी है और वह जब तक मंगलौर में है तब तक मंगलौर विधानसभा में मौजूदा विधायक से दो गुना विकास कार्य करवाते रहेंगे। उन्होंने लिबरहेडी में गंग नहर के क्षतिग्रस्त पुल को लेकर भी कहा कि 2027 से पहले इस पुल का निर्माण करवा कर रहेंगे और इस कार्यालय के बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं का निवारण कर सके। विधानसभा में विकास कार्य करवा सकें। वहीं जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने भी कहा कि विकास की उन्नति के लिए भाजपा सदा से ही अग्रसर रही है और भाजपा के इस कार्यालय से मंगलौर विधानसभा के लोगों को काफ़ी लाभ मिलेगा और करतार सिंह भड़ाना जनता की जन समस्याओं के निवारण के लिए ही मंगलौर विधानसभा में ही अपने कार्यालय और अपने मकान की स्थापना भी कर रहे है।

स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बनाई दूरी.
कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय नेता भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नजर नहीं आए। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आने की जानकारी दी गई थी लेकिन वह भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए स्थानीय भाजपा नेता एवं पदाधिकारी के कार्यक्रम में उपस्थित न होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि करतार सिंह भडाना और स्थानीय नेता में पदाधिकारी के बीच समन्वय ठीक नहीं चल रहा है।




