क्राइमहल्द्वानी

नहाते समय गधेरे में डूबे, एयरफोर्स के दो जवानों की मौत।

हल्द्वानी

रिपोर्टर मजहिर खान

पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते गधेरे उफान पर है . पुलिस और जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह लोग नदी नाले के किनारे ना जाए उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नहा रहे हैं. नैनीताल भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाफी के मुसाताल में नहाते डूबने से दो एयरफोर्स कर्मियों की मौत हो गई.पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान कर दोनों के शव बाहर निकाले. मौके पर पहुंचे सीओ प्रमोद साह ने बताया कि आठ दोस्त घूमने के लिए भीमताल के मुसाताल आए थे जहां चार दोस्त प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ सिंह और बृजेंद्र ताल में नहाने गए थे। तभी बीच ताल में पानी गहरा होने से प्रिंस यादव और साहिल डूबने लगे तो उनके साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए. उन्होंने बताया मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ कि टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रिंस यादव और साहिल के शव बाहर निकाले गए। सीओ ने बताया कि चारों पाठनकोट पंजाब एयरफोर्स में तैनात है.आठ दोस्तों के चार युवतियां भी शामिल थी. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button