हरिद्वार
संवाददाता,,, रणविजय कुमार
खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चलें कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव वरूण बालियान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी के हरिद्वार पहुंचने का काले झंडे लेकर विरोध किया।
पुलिस द्वारा चंद्राचार्य चौक पर बैरिकेटिंग कर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नौकझौक के बाद पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर रोशनाबाद पुलिस लाईन ले जाया गया।
वरूण बालियान ने कहा की भाजपा को धामी सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल पर उत्सव मनाने की जगह जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए थे।
आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। महिलाओं और बच्चियों के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहा है। नगर निगम में पहले फर्जी वोटों का घपला और फिर करोड़ों का भ्रष्टाचार। स्मार्ट मीटर का मामला हो या मेडिकल कॉलेज नीजिकरण के माध्यम से जनता को लूटा जा रहा है।भाजपा नेताओं के संरक्षण में नशा आज घर घर में बिक रहा है और
हरिद्वार के युवा बेरोजगार घुम रहे हैं।
आज सरकार सभी मोर्चों पर विफल है और बेशर्म सरकार ऐसे में सरकारी पैसों से उत्सव मना रही हैं ।




