Homeहरिद्वार

कांवड़ के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस ने चलाया विशेष अभियान।

अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही, काटे चालान* *त्रिशूल, हॉकी, बेसबॉल के डंडे बेचने वाले दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी।

हरिद्वार

07 जुलाई 2025 को आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में प्रभारी चौकी हर की पैड़ी मय टीम द्वारा हर की पैड़ी घाट क्षेत्र /बड़ा बाजार/ मोती बाजार/ अपर रोड /भीमगोडा रोड पर अतिक्रमण हटवाया गया जिसमें 15 चालान 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जुर्माना 1,50,000/= माननीय न्यायालय किया गया एवं 10 चालान 81 पुलिस एक्ट में जुर्माना 2500/= एवं 03 चालान एम वी एक्ट जुर्माना 1500/= वसूला गया साथ ही कावड़ मेले के दौरान बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण न करने हेतु दोबारा चेतावनी दी गई एवं दुकान में त्रिशूल/ भाले/ हॉकी/बेसबॉल के डंडा आदि सामग्री को रखने एवं बेचने पर ज़ब्त कर चालानी कार्रवाई करने हेतु चेतावनी दी गई तथा होटल/ ढाबा वालों को रेट लिस्ट एवं cctv लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button