Homeहरिद्वार

नशे की लत से जूझ रहे युवाओं की मदद के लिए एसएसपी के निर्देश पर काउंसलिंग कैंप आयोजित*

लक्सर हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अलग-अलग स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने कोतवाली लक्सर प्रांगण में नशे से पीड़ित व नशा करने वाले युवकों की काउंसलिंग की गयी तथा सभी युवकों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने हेतु बताया गया।

सीओ लक्सर मनोज ठाकुर व प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण की मौजूदगी में मनोचिकित्सक डॉ नालिन्द असवाल व नशा मुक्ति केंद्र के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से लक्सर सर्किल ( कोतवाली लक्सर,थानां पथरी, थाना खानपुर) के नशे के आदी युवकों व नशा छोड़ चुके युवकों से नशे के कारण घटित बुरे अनुभवों को साझा किया गया।

काउंसलिंग के पश्चात सभी उपस्थित जन द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ ली गई।

Related Articles

Back to top button