रुड़की हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के क्रम में जन जागरण अभियान के अंतर्गत फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा पीएम श्री अटल उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज भोरी में पहुंच कर विद्यालय में उपस्थित छात्राओं अध्यापिकाओं को अग्नि दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जा सकता है या रोका जा सकता है। प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एलपीजी सिलेंडर लिकेज से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया एवं समझाया गया ।

साथ ही हेलमेट के प्रयोग के महत्व वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया एवं आपातकालीन नंबर 112 के महत्व को भी समझाया गया सभी छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया साथ ही यह भी प्रण लिया कि राष्ट्र की संपत्ति सुरक्षा जनहानि रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी बताया गया ।

लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा एवं हरीश राणा ने अपने अनुभव साझा किए एवं बताया कि आप सभी छात्राएं हमारे देश का भविष्य है अपने कार्यों में हमेशा शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करें हमेशा देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहें।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने पर अग्निशमन टीम रुड़की का आभार व्यक्त किया उक्त जन जागरण अभियान के दौरान 150 से अधिक छात्राएं अध्यापिकाएं मौजूद रही।
पुलिस टीम
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2. चालक उदयवीर सिंह यादव
3. फायरमैन हरीश राणा




