एक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून
कलगढ़ी पुल व क्षतिग्रस्त सड़कों पर शीघ्र हो काम।
देहरादून
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने आपदा से क्षतिग्रस्त कलगढ़ी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वैली ब्रिज निर्माण सामग्री पहुँच चुकी है और पुल निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में आवागमन जल्द बहाल जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बाधित सड़कों को युद्धस्तर पर खोलने के लिए पर्याप्त जनशक्ति और मशीनरी उपयोग में लाई जाय।

राहत कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं”: डॉ. रावत
डॉ रावत ने स्पष्ट कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही इसकी निरंतर मॉनिटिरिंग करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों व प्रभावितों के साथ सरकार खड़ी है




