Homeहरिद्वार

15 अगस्त 2025: जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कर्मचारियों को मिला सम्मान।

हरिद्वार

15 अगस्त 2025 को, देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद के प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात, उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में, श्रीमती कोण्डे ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने बताया कि भगत सिंह ने अपनी शहादत से पहले अपनी माता को संदेश भिजवाया था कि उनकी मृत्यु पर शोक न मनाया जाए, बल्कि इस बात पर गर्व किया जाए कि उनका बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है। यह संदेश हमें यह सिखाता है कि देशप्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं है और हमें अपने कर्तव्यों का पालन उसी समर्पण से करना चाहिए।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर जिले के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर एक ऐसा समाज बनाना है, जो समानता, न्याय और सौहार्द के सिद्धांतों पर आधारित हो। इस पावन अवसर पर, उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस समारोह में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, एवं अन्य सभी विभागाध्यक्षों ने भी प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button