AHTU हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने सराहनीय कार्य करते हुए एक लापता बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया।
दिनांक 23/08/2025 की सुबह ग्राम कालवार जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले परिवार के जीवन में खुशियां लौट आईं जब उनकी लापता बालिका (काल्पनिक नाम अंशिका आयु 14 वर्ष पुत्री राकेश धानका) को परिजनों से मिलवाया गया।
यह बालिका दिनांक 19/08/2025 से घर से लापता हुई थी। एएचटीयू टीम ने बालिका को हर की पौड़ी क्षेत्र से अत्यंत दयनीय, गुमसुम और मायूस अवस्था में गंगा घाट के किनारे से रेस्क्यू किया।


बालिका की बुआ प्रेमा व ताऊ तूफान मल ने बताया कि बालिका की माता का लगभग छह माह पूर्व बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था। इससे बालिका मानसिक रूप से आहत थी। पिता द्वारा पढ़ाई के विषय में डांटे जाने पर मानसिक तनाव के कारण बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई और देर रात तक वापस न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कालवार, जयपुर FIR संख्या 0290/2025 में दर्ज कराई गई।
स्थानीय पुलिस ने तलाश की, किंतु कोई सफलता नहीं मिली।
जब एएचटीयू हरिद्वार द्वारा बालिका के सकुशल मिलने की सूचना परिजनों को दी गई तो परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
बालिका के परिजन एवं थाना कालवार, जयपुर के विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी हरिद्वार पहुंचे।
सभी विधिक कार्यवाही एवं काउंसलिंग उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बालिका के परिजनों ने बालिका के सकुशल मिलने पर हरिद्वार पुलिस (AHTU) के मानवीय सहयोग और तत्परता की खुले दिल से प्रशंसा की।
जयपुर पुलिस से निरीक्षक कविता शर्मा ने भी हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।




