नो हेलमेट, नो फ्यूल”अभियान बिना हेलमेट किसी भी चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन (संवाददाता)
मुजफ्फरनगर शहर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए बिना हेलमेट सड़क पर निकलना अब भारी पड़ने लगा है। योगी सरकार के निर्देश पर शुरू हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान ने नियम तोड़ने वालों की कमर कस दी है। पेट्रोल पंपों पर पुलिस ने साफ आदेश जारी कर दिए हैं कि बिना हेलमेट किसी भी चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा और नियम तोड़ने पर चालान भी होगा।अभियान की शुरुआत के सिर्फ दो दिन में ही यातायात पुलिस ने 40 से अधिक चालान काटकर स्पष्ट कर दिया है कि इस बार कार्रवाई खानापूरी नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को व्यवहार में उतारने की ठोस पहल है।1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम लगातार पेट्रोल पंपों की निगरानी कर रही है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने शुरुआती दिन ही निरीक्षण कर मौके पर 15 चालान किए। वहीं मंगलवार को टिकैत चौक स्थित पंप पर जांच के दौरान 25 चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाते पकड़ा गया, सभी पर चालान किया गया।एसपी ट्रैफिक अतुल चोबे ने कहा कि हेलमेट पहनना सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन बचाने का तरीका है। किसी भी नियम तोड़ने वाले को ढील नहीं दी जाएगी। वहीं, एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर शहर कोतवाली क्षेत्र में भी अभियान तेज कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज एसआई देवपाल सिंह ने टीम के साथ पंपों का निरीक्षण कर स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट पेट्रोल न दिया जाए।आंकड़ों के अनुसार, देश में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं, जिनमें अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं। ऐसे में यह अभियान न केवल यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा, बल्कि लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी बनाएगा।






