क्राइमहरिद्वार

राशन के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे 02 भैंसवंशीय पशु बरामद।

क्रूरतापूर्वक पशु परिवहन करने वाले 03 आरोपिययों को हिरासत में, वाहन सीज, मुकदमा दर्ज, कलियर उर्स मेले में राशन की सप्लाई ले जाने के बहाने पशु तस्करी का प्रयास पुलिस की सजग चेकिंग में विफल हो गया।

मंगलौर हरिद्वार

04.09.2025 को प्रातःकालीन बॉर्डर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब 04:00 बजे नारसन बॉर्डर पर एक छोटा हाथी (UP15ET-4710) को रोका गया। वाहन चालक व उसके दोनों साथी द्वारा बताया गया कि वे कलियर उर्स मेले में लंगर के लिए राशन ले जा रहे हैं।

वाहन का तिरपाल खोलकर जब चेकिंग की गई तो राशन की बोरियों व फट्टों के नीचे दबे हुए दो कटड़े (भैंसवंशीय पशु) दयनीय स्थिति में पाए गए। पशुओं को तत्काल वाहन से उतारकर चारा-पानी उपलब्ध कराया गया।

आरोपितों को मौके से हिरासत में लेकर वाहन को सीज करते हुए नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी

1. 02 जीवित भैंसवंशीय पशु (कटड़े)

2. एक छोटा हाथी वाहन संख्या UP15ET-4710

पकड़े गए आरोपित

1. वसीम पुत्र यामीन निवासी खादरवाला, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर (चालक)

2. कादिर उर्फ भोला पुत्र हसीन निवासी मोहल्ला कस्साबान, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर

3. इनायत पुत्र अब्दुल सलाम निवासी उपरोक्त

 

 

Related Articles

Back to top button