Homeहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत सिनियर सीटिजन, ग्राम सुरक्षा समिति के साथ की गयी गोष्ठी आयोजित।

साइबर अपराधों के अंतर्गत डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर किडनैपिंग इत्यादि के बारे में दी गई जानकारी, सीनियर सीटिजनों से कुशलता/ समस्या पूछते हुए सभी से घरेलू नौकरों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील।

बुग्गावाला हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत ग्राम सुरक्षा समिति व सीनियर सिटिजनो की गोष्ठी लेकर सीनियर सिटिजनो की कुशलता/समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए वर्तमान लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के अंतर्गत डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर किडनैपिंग इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे।

एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला के कुशल नेत्तृव में आज दिनांक 6.9.2025 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम गांजा मजरा तथा ग्राम बंजारेवाला में निवासरत सभी सम्मानित सीनियर सिटिजन के साथ गोष्ठी आयोजन की गयी।

सभी सीनियर सिटिजन से उनकी कुशलता/ समस्या पूछते हुए लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के अंतर्गत डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर किडनैपिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई,सभी से घरेलू नौकरों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील करते हुए नशे के दुष्प्रभाव व उसकी रोकथाम की जानकारी देते हुए सभी वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव भी प्राप्त किए गए।

इसके अतिरिक्त सभी सीनियर सिटिजन को प्रभारी निरीक्षक,/ चौकी प्रभारी/ बीट अधिकारी/ बीट कर्मचारीयों के मोबाइल नंबर दिये गये साथ ही साथ प्रत्येक सप्ताह बीट कर्मचारी सीनियर सिटीजंन के घर जाकर उनसे संपर्क कर कुशलता मालूम करेंगे किसी सम्मानित सीनियर सीटिजन की यदी कोई समस्या हो तो हर सम्भव मदद एंव तत्काल समाधान का भरोसा दिया गया उपस्थित सीनियर सिटीजनों द्वारा पुलिस की इस पहल की अत्यधिक सराहना की गई l

Related Articles

Back to top button