क्राइमनैनीताल

बनभूलपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को नशे के अवैध इंजेक्शनो के साथ किया गिरफ्तार।

नैनीताल

रिपोर्टर मजहिर खान

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत *श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान *अभियुक्त* अनस अंसारी पुत्र खलील उर रहमान निवासी वार्ड नंबर 21 ख्वाजा कम्युनिकेशन के पीछे बड़ी रोड इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष को प्रतिबंधित 10 इंजेक्शन Buprenorphine व 10 इंजेक्शन Avil, मोटरसाइकिल UK04AG4490 में परिवहन करने हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध *थाना बनभूलपुरा पर FIR No-219/2025 धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया है।

बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ पर बताए अवैध इंजेक्शन के स्रोत हिमांशु नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही है

 

 

Related Articles

Back to top button