एक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

डॉ. धन सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर की समीक्षा बैठक।

बैठक में श्रीनगर एवं धारी देवी मंदिर क्षेत्र के भू-धसाव, फरासू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग तथा चौथान क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की विस्तार से समीक्षा की गई।

देहरादून

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में श्रीनगर एवं धारी देवी मंदिर क्षेत्र के भू-धसाव, फरासू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग तथा चौथान क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मंत्री डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन आपदाग्रस्त स्थलों की भौगोलिक एवं भूसंरचनात्मक जांच हेतु आईआईटी रुड़की से तकनीकी परीक्षण कराए जाएं, ताकि इन समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।

बैठक में आपदा सचिव, लोक निर्माण विभाग, जिलाधिकारी पौड़ी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही आपदा प्रभावित वासुदेव कंडारी, संदीप गुसाई, भाजपा संगठन के जिला महामंत्री गणेश भट्ट, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल तथा नरेंद्र रावत (कुट्टी भाई) भी मौजूद रहे।

डॉ. रावत ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Related Articles

Back to top button