Homeहल्द्वानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर नगर निगम ने निकाला स्वच्छता रथ, प्रदूषण के रावण का होगा विनाश।

हल्द्वानी

रिपोर्ट..मजहिर खान

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम ने अनोखा अभियान छेड़ा है। इस बार दशहरे पर सिर्फ रावण दहन ही नहीं होगा, बल्कि प्रदूषण के रावण का भी अंत किया जाएगा।

नगर निगम का ये रथ शहर के विभिन्न स्थानों में घूमेगा और लोगों को जागरूक करेगा।साथ ही इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदूषण से सम्बन्धित सवाल भी पूछे जाएंगे और सही जवाब देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। इस रथ का उद्देश्य है,शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और प्रदूषण के खिलाफ जंग छेड़ना। इस दौरान निगम कर्मियों ने लोगों से अपील की कि वे गंदगी फैलाने से बचें और कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें।

 

नगर आयुक्त ऋचा सिंह

 

निगम अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता रथ की यह मुहिम लोगों को न सिर्फ सफाई के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि प्रदूषण के रावण का विनाश कर पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button